UPPRPB Home Guard Age Relaxation: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आयोजित की जा रही 32,000 से अधिक कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया में योगी सरकार ने प्रदेश के होमगार्ड्स को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, अब होमगार्ड्स अभ्यर्थियों को भी अन्य सामान्य उम्मीदवारों की तरह ही आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। नागरिक पुलिस, पीएसी और विशेष महिला बटालियन जैसे विभिन्न संवर्गों के लिए जारी इस भर्ती में पहले आयु सीमा को लेकर जो संशय था, उसे आधिकारिक अधिसूचना के जरिए स्पष्ट कर दिया गया है। इस निर्णय से प्रदेश के हजारों सेवारत होमगार्ड्स को पुलिस बल का हिस्सा बनने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, जिससे उनके करियर को नई ऊंचाइयां मिल सकेंगी।
उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती- 2025 के कुल 32679 पदों पर भर्ती हेतु आनलाइन आवेदन के अनुक्रम में शासनादेश संख्या-I/1194447 /6-1001(008)/24/2023 दिनांकः 05.01.2026 के द्वारा उक्त भर्ती के लिये निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में सभी वर्गों के लिये 03…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 8, 2026
आयु सीमा और पात्रता का नया समीकरण
UPPRPB यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में जारी है। सरकार के नए फैसले के बाद, अब पुरुष और महिला होमगार्ड्स अभ्यर्थी 28 वर्ष की आयु तक आवेदन करने के पात्र होंगे। इससे पहले, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट देकर इसे 25 वर्ष किया गया था। होमगार्ड्स के लिए यह छूट विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी क्योंकि उन्हें उनके सेवा अनुभव और विभाग के प्रति समर्पण के बदले यह प्रोत्साहन दिया जा रहा है। भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है, जिससे इच्छुक उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध है।
आरक्षण और चयन प्रक्रिया की बारीकियां
UPPRPB होमगार्ड्स को केवल आयु में ही नहीं, बल्कि पदों के आवंटन में भी प्राथमिकता दी जाती है। यूपी पुलिस भर्ती के नियमों के अनुसार:
-
क्षैतिज आरक्षण: होमगार्ड्स श्रेणी के लिए कुल पदों का 5 प्रतिशत कोटा आरक्षित है। यह आरक्षण ‘क्षैतिज’ (Horizontal) आधार पर मिलता है, जिसका अर्थ है कि यह संवैधानिक आरक्षण के भीतर ही समाहित है।
-
समान चयन प्रक्रिया: भले ही आयु और सीटों में छूट दी गई हो, लेकिन चयन का पैमाना अन्य उम्मीदवारों के समान ही होगा। होमगार्ड्स को भी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल परीक्षण के कड़े दौर से गुजरना होगा।
मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने के लिए उन्हें लिखित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना अनिवार्य होगा। सरकार का यह कदम न केवल होमगार्ड्स का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि UPPRPB पुलिस बल को अनुभवी और अनुशासित जवान भी मिलेंगे।




