Uttar Pradesh: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत 8 अन्य विधानसभा सदस्य (Uttar Pradesh) अपने पद से इस्तीफा देंगे। इसके अलावा, उच्च सदन (विधान परिषद) के सदस्य और योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी इस्तीफा देंगे।
जितिन प्रसाद ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रविवार को मोदी सरकार 3.0 में राज्यमंत्री पद की शपथ ली थी। विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अखिलेश यादव ने पिछले हफ्ते विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत कर अपने इस्तीफे की पेशकश की थी।
अखिलेश यादव समेत 8 विधायक देंगे इस्तीफा
अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले सपा नेता लालजी वर्मा ने शुक्रवार को ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना त्यागपत्र सौंप दिया था। इन इस्तीफों के बाद विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय इन सीटों को रिक्त घोषित कर चुनाव आयोग से उपचुनाव कराने के लिए पत्र लिखेगा।
चुनाव आयोग 6 महीने के भीतर इन सीटों पर उपचुनाव करवाएगा। इस्तीफा देने वालों में अखिलेश यादव समेत तीन अन्य विधायक सपा के होंगे, जबकि तीन विधायक भाजपा के होंगे।
इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी के एक-एक विधायक, जो लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं, भी अपना इस्तीफा देंगे। निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद ने भदोही सीट से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी।
यूपी में कौन-किस सीट से था विधायक?
मैनपुरी की करहल सीट से सपा विधायक अखिलेश यादव
फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक अवधेश प्रसाद
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क
अलीगढ़ की खैर सीट से भाजपा विधायक अनूप वाल्मीकि प्रधान
गाजियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अतुल गर्ग
फूलपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रवीण पटेल
मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद विधायक चंदन चौहान
मीरजापुर की मझवा सीट से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद