Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। सपा विधायक रागिनी सोनकर के आर्थिक संबंधी सवाल पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने प्रदेश की आर्थिक प्रगति, महाकुंभ मेले के आर्थिक प्रभाव और उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को लेकर अपनी बात रखी।
1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर बढ़ रहा यूपी
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने दावा किया कि भारत अब 3 नहीं बल्कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2027 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इसमें कोई संशय नहीं है।
10 सेक्टर में हो रहा विकास –सीएम
सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए 10 सेक्टर में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। इनमें औद्योगिक विकास, MSME, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, सामाजिक विकास, नगरीय विकास, राजस्व कर, शिक्षा, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सर्विस और टूरिज्म सेक्टर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हर तीन महीने पर इन सेक्टरों की समीक्षा की जाती है जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आ रही है।
अब 27.5 लाख करोड़ पर पहुंचेगी इकोनॉमी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जब उनकी सरकार आई थी तब उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मात्र 12 लाख करोड़ रुपये की थी लेकिन अब यह बढ़कर 27.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली है। उन्होंने कहा कि यह तब हो रहा है जब दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना और आर्थिक मंदी के दौर से गुजरी है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश ने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है।
महाकुंभ से मिलेगा 3 लाख करोड़ रुपये का लाभ
सीएम योगी ने कहा कि 2025 में आयोजित होने वाला महाकुंभ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपये की ग्रोथ देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और महाकुंभ के आयोजन से न सिर्फ राज्य को आर्थिक लाभ मिलेगा बल्कि लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
यह भी पढ़े: सीएम योगी को यति नरसिंहानंद ने खून से लिखा पत्र, हिंदुओं को आसानी से मिले शस्त्र लाइसेंस
सपा ने यूपी को बीमारू बनाया.. हम समृद्ध बना रहे -सीएम
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर राज्य था लेकिन सपा सरकार ने इसे बीमारू बना दिया था। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला राज्य बन चुका है। आने वाले समय में प्रदेश और ऊंचाई पर जाएगा।
गरीबी हटाने में यूपी की बड़ी भूमिका
सीएम योगी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।
महिलाओं को हर सेक्टर में मिल रहा अवसर
मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh) ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर सेक्टर में आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिले।
पिछली सरकारों ने यूपी को पिछड़ा बनाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh) ने बजट सत्र के दौरान प्रदेश की आर्थिक प्रगति और सरकार की योजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को दोहराया और महाकुंभ के आर्थिक लाभ को रेखांकित किया। वहीं सपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की नीतियों ने प्रदेश को पिछड़ा बनाया था लेकिन अब उत्तर प्रदेश प्रगति के नए शिखर की ओर बढ़ रहा है।