Uttar Pradesh News : गाज़ीपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर, एसपी ने की परीक्षा केंद्रों की जांच।

गाजीपुर में कुल बारह परीक्षा केंद्रों पर होगी पांच दिन, दोनो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा।

Uttar Pradesh, Ghazipur, Police Examination

Uttar Pradesh News : ख़बर गाजीपुर से है। जहां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा फिर से होने जा रही है, गाजीपुर में इस परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त है, जिले में इस बार लगभग 50 हजार अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में भाग लेंगे।

परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था(Uttar Pradesh News) को देखने के लिए गाजीपुर एसपी डा. ईरज राजा ने पुलिस अधिकारियों के साथ जायजा लिया, स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 23, 24, 25, 30 और 31अगस्त को 50 हजार अभ्यर्थी इस बार जनपद में पुलिस भर्ती की परीक्षा देंगे, और कुल बारह परीक्षा केंद्रों पर पांच दिनों में दोनों पालियों में कुल दस पालियों में नकल विहीन परीक्षा होनी है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

उन्होंने बताया कि इस बार के सभी सेंटर जिला मुख्यालय के नजदीक हैं, और अभ्यर्थियों को पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा के लिए हम सभी लोग दृढ़ संकल्पित हैं और एसपी सिटी के साथ सभी सीओ और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है, स्टेशन, बस स्टैंड सहित हर चौराहों पर पुलिस भारी मात्रा में तैनात रहेगी और इस बार की परीक्षा नकल विहीन सकुशल संपन्न कराई जाएगी।

Exit mobile version