UP को मिला नया DGP,अब अगला सवाल ,कौन होगा नया मुख्य सचिव? किन नामों की है चर्चा

उत्तर प्रदेश में डीजीपी की नियुक्ति के बाद अब नए मुख्य सचिव की तलाश शुरू हो चुकी है। मनोज कुमार सिंह के बाद कौन पद संभालेगा, इस पर जल्द ही बड़ा फैसला आ सकता है।

next chief secretary of Uttar Pradesh

Next chief secretary of Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश पुलिस को 31 मई की रात लगभग 8 बजे नया डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) मिल गया है। आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण, जो 1991 बैच के हैं, को प्रदेश की पुलिस का नया मुखिया बनाया गया है। हालांकि, वह भी अपने पूर्ववर्ती डीजीपी प्रशांत कुमार की तरह फिलहाल कार्यवाहक पद पर ही रहेंगे।

कौन होगा नया मुख्य सचिव?

डीजीपी की नियुक्ति के साथ ही अब यह चर्चा जोरों पर है कि जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के बाद अगला मुख्य सचिव कौन होगा। कुछ संभावित नामों पर बातचीत शुरू हो चुकी है।

मौजूदा मुख्य सचिव की जिम्मेदारियां

मनोज कुमार सिंह, जो 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं, 30 जून 2024 से मुख्य सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह यूपीआईडा, यूपीएसएचए, पीआईसीयूपी और यूपीडीएएसपी जैसी बड़ी जिम्मेदारियां भी संभाल रहे हैं।

जुलाई 2025 में रिटायर होंगे मनोज कुमार सिंह

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि क्या उन्हें सेवा विस्तार (extension) मिलेगा या फिर कोई नया चेहरा उनकी जगह लेगा। पहले भी दुर्गा शंकर मिश्र को तीन बार सेवा विस्तार मिल चुका है, इसलिए अटकलें तेज हैं।

किन अफसरों के नाम चर्चा में हैं?

शशि प्रकाश गोयल : 1989 बैच के अफसर शशि प्रकाश गोयल को सीएम योगी का भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है। फिलहाल वह मुख्यमंत्री कार्यालय, नागरिक उड्डयन और प्रोटोकॉल विभाग में अपर मुख्य सचिव हैं।

देवेश चतुर्वेदी : देवेश चतुर्वेदी भी 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं और इस समय केंद्र में कृषि मंत्रालय में सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि वे प्रतिनियुक्ति पर हैं, इसलिए उनका लौटकर यूपी में आना आसान नहीं माना जा रहा।

दीपक कुमार : 1990 बैच के अफसर दीपक कुमार इस समय वित्त, शिक्षा और सतर्कता आयोग जैसी कई अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। मूलतः पटना के निवासी दीपक कुमार को एक ईमानदार और योग्य अफसर माना जाता है।

क्या होगा फैसला?

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मनोज कुमार सिंह को दुबारा सेवा विस्तार मिलेगा या फिर इन संभावित नामों में से कोई 1 अगस्त से प्रदेश के नए मुख्य सचिव की कमान संभालेगा।

Exit mobile version