Uttar Pradesh : लखनऊ से सामने आई मनचलों की शर्मसार कर देने वाली करतूत, बारिश की आड़ में की महिलाओं से छेड़छाड़

सोशल मीडिया पर 'लखनऊ हम शर्मिंदा हैं' हैशटैग तेजी से फैल रहा है। तमीज और तहजीब की पहचान वाले लखनऊ में भीड़ द्वारा उत्पात मचाने और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का एक वीडियो सामने आया है।

Lucknow News , Lucknow Rain , Uttar Pradesh News , Uttar Pradesh Rain

Uttar Pradesh : सोशल मीडिया पर लखनऊ की बारिश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर भरे पानी के बीच लोग खड़े होकर वाहनों पर पानी उछालते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में लोग दुपहिया वाहनों को भी पानी में गिरा रहे हैं। वीडियो में एक बाइक पर सवार युवक-युवती को दिखाया गया है, जिनके चारों ओर भीड़ घेर लेती है और सड़क पर भरे पानी को उन पर उछालने लगती है। इसके बाद, भीड़ उनकी बाइक को पानी में गिरा देती है। यह घटना लखनऊ के ताज होटल के पास की बताई जा रही है, और इस वीडियो के कारण लखनऊ पुलिस की खूब आलोचना हो रही है।

(Uttar Pradesh) केवल यही बाइक नहीं, बल्कि सड़क पर गुजरने वाले हर वाहन को लोग अपना निशाना बना रहे हैं। यहां तक कि कार की खिड़कियों को खोलकर उनमें पानी डाला जा रहा है। स्कूटर और बाइक से निकलने वाले लोगों को भी पानी में गिरा दिया जा रहा है। लखनऊ की सड़कों पर यह उत्पात कई घंटे तक चला और इस घटना के विभिन्न वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह घटना लखनऊ के वीआईपी इलाके में हुई है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास भी नजदीक ही है।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए हुड़दंग मचाने वालों की पहचान कर उनकी धर-पकड़ शुरू कर दी है। गोमती नगर पुलिस ने इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है, और अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी है।

 

Exit mobile version