Uttarkashi Tunnel Rescue: CM योगी ने सिलक्यारा टनल में फंसे यूपी के 8 श्रमिकों से की भेंट, उनसे जानी 17 दिन के संघर्ष की दास्तां

8 श्रमिकों

सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिक जिनका इलाज ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में हो रहा था, वो सभी अब जांच होने के बाद अपने घर की और रवाना हो गए है। इस टनल में 8 राज्यों के मजदूर फंसे हुए थे जो सभी सुरक्षित है और अपने घर जा रहे हैं। वहीं यूपी के 8 श्रमिकों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने भेंट की। जिसकी वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य के टनल में फंसे 8 श्रमिकों से मुलाकत की जिसमें उन्होंने उनका हालचल पूछा और उन्हें सोल पहनाकर 17 दिन की जंग के लिए सम्मानित किया। सीएम योगी ने श्रमिकों से उनकी 17 दिन के संघर्ष की दास्तां सुनी और उनकी प्रंशसा भी की। यही नहीं सीएमी योगी ने श्रमिकों को उपहार भी भेट किए। हालांकि अभी श्रमिक लखनऊ में मौजूद है।

यह भी देखें:- Uttarkashi Tunnel Rescue News: टनल से निकाले श्रमिकों के साथ CM योगी ने की मुलाकात। Yogi Met Workers

वहीं सिलक्यारा टनल में फंसे एक श्रमिक इंटरव्यू एक्स पर पोस्ट हुआ है। इस श्रमिक का नाम मंजीत है जिसमें उसने कहा कि सीएम से मिलना उसका एक सपना था, उसने कभी नही सोचा था कि वह सीएम योगी से मिल पाएंगा। इसके अलावा दूसरे श्रमिक का वीडियो भी एक्स पर पोस्ट हुआ है जिसने सोशल मीडिया में हला मचा दिया है।

क्या कहां श्रमिक संतोष कुमार ने ?

इस श्रमिक का नाम संतोष कुमार है जिसने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अब बहुत अच्छा महसूस कर रहे है। उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है और सीएम योगी से मिल कर अच्छा लग रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद सभी श्रमिकों के चेहरे में काफी खुशी देखने को मिली और वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। माना जा रहा है जल्द ही टनल में फंसे 8 श्रमिक अपने घर होगें और वहां पर अपने परिवार के साथ इस 17 दिन के संघर्ष की जीत का जश्न मनाएंगे।

यह भी पढ़े:- COP28 शिखर सम्मेलन में शामिल होगें PM मोदी, समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे दुबई

 

Exit mobile version