Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नाश्ता करवाने के लिए तिरंगे जैसे कपड़े का प्रयोग करने का वीडियो वायरल

UP: अतिथियों को नाश्ता करवाने के लिए तिरंगे जैसे कपड़े का प्रयोग करने का वीडियो वायरल, 4 के खिलाफ FIR

लखनऊ। स्वतत्रंता दिवस के ठीक बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तिरंगे जैसे कपड़े का उपयोग नाश्ता करवाने में किया जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। दहियावा व्यापार मंडल का आरोप है की तिरंगे का अपमान किया गया है, साथ ही इस मामले पर जल्द से जल्द कारवाई करने की मांग की है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

यूपी के प्रयागराज से एक बहुत ही चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें एक सरकारी स्कूल में अतिथियों के स्वागत के लिए टेबल पर तिरंगे जैसा कपड़ा बिछा हुआ दिख रहा है, जिस कपड़े पर काफी सारा नाश्ता रखा हुआ है और टेबल के चारों ओर लोग बैठे हुए हैं, जो तस्वीरें खींच रहे है। दरअसल, 15 अगस्त को प्रयागराज के होलागढ़ में स्थित एक विद्यालय में कार्यक्रम के बाद मेहमानों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। जिसके लिए टेबल पर तिरंगे जैसे कपड़े का प्रयोग किया गया था उस पर काफी सारा नाश्ता सजा हुआ था। तस्वीर सामने आने के बाद लोग भड़क गए जिसके बाद दहियावा व्यापार मंडल के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ़ FIR दर्ज कर लिया है।

सख्त एक्शन की मांग कर रहा व्यापार मंडल

दहियावा व्यापार मंडल के लोगों ने तिरंगे के अपमान को लेकर पुलिस को लिखित शिकायती आवेदन दिया है । साथ ही अपील की है, कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जानी चाहिए । थाना अधिकारी संदीप यादव ने कहा की ध्वजारोहण के बाद नाश्ते के लिए जिस कपड़े का उपयोग किया, वह तिरंगे जैसा था ।

मामले की जांच में जुटी पुलिस प्रशासन

शिकायत के बाद कुलदीप केसरवानी, संजय केसरवानी, नन्हे, तयाब और अज्ञात के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान का रोकथाम अधिनियम की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है । कहा जा रहा है कि स्कूल में मदरसा भी चलाया जाता है। जसकी जांच की जा रही है। स्कूल के कागजों की भी जांच की जा रही है।

Exit mobile version