बहराइच में हुई हिंसा, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने दे डाली कैसी चेतावनी…

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और 22 वर्षीय गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Bahraich

Vishwa Hindu Parishad : बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और 22 वर्षीय गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि अगर हिंदू समाज भी इसी प्रकार से जवाब देने लगा, तो इसका परिणाम उल्टा हो सकता है। मुस्लिम समाज के लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके आत्ममंथन का समय है, और हत्या को सही ठहराने की कोशिशें गंभीर चिंता का विषय हैं।

देशभर में त्योहारों पर बढ़ता तनाव

डॉ. जैन ने आगे कहा कि बहराइच ही नहीं, पूरे देश में हिंदू धार्मिक आयोजनों पर हमले हो रहे हैं। चाहे शोभायात्रा हो, गरबा या गणेश पूजन, हर त्योहार तनाव के दौर से गुजर रहा है। यह हिंदू समाज के लिए स्वीकार्य नहीं है, और अगर मुस्लिम समुदाय के नेता इस महापाप को छिपाने की कोशिश करते हैं, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिंदू समाज ने भी इसी प्रकार प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी, तो इसका असर सभी पर विपरीत होगा।

क्यों हुई थी हिंसा ?

रविवार को बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था, जो महाराजगंज बाजार से गुजर रहा था। इसी दौरान धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें समुदाय विशेष के लोगों ने गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, और विरोध स्वरूप आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

हिंसा के बाद पुलिस ने सरफराज, फहीम समेत 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और 30 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अब्दुल हमीद को इस हिंसा का सूत्रधार बताया जा रहा है। आरोप है कि पत्थरबाजी की शुरुआत उसी के घर से हुई थी। वहीं, हिंसा में शामिल एक अन्य व्यक्ति सलमान की दुकान से कथित तौर पर गोलीबारी हुई थी।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र, झारखंड के साथ हो सकता है यूपी उपचुनाव की तारीख का ऐलान, चुनाव आयोग ने 3:30 बजे रखी प्रेस कॉन्फ्रेंस

बहराइच में तैनात की गई PAC की कंपनियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें गृह सचिव संजीव गुप्ता और STF चीफ अमिताभ यश शामिल हैं, बहराइच पहुंच चुके हैं। हालात पर काबू पाने के लिए 5 PAC की कंपनियों को भी तैनात किया गया है। इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहें फैलने से रोकी जा सकें।

विसर्जन जुलूस के दौरान हुई इस हिंसा में आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। सुरक्षा के मद्देनज़र भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Exit mobile version