Avimukt Pandey, Maharajganj। जनपद के चौक थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास पार्क के पीछे एक प्रेमी जोड़े को कुछ युवकों ने पकड़ लिया। इसके बाद युवक की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि न्यूज़ वन इंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पार्क में युवक को घेरकर बुरी तरह पीटा गया
पनियरा थाने के कामता बुजर्ग निवासी मुस्ताक अली, चौक क्षेत्र के टीकर निवासी अपने मामा अख्तर के घर आया था। वह दोपहर बाद मठिया गांव के पार्क में टहलने के लिए चला गया था। कुछ ही देर बाद चार युवक आकर घेर लिए तथा उसे बेरहमी से लात घूंसों से मारकर वीडियो बनाने लगे और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। ‘घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित थानाध्यक्ष चौक मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़ें : कानपुर मेट्रो का विस्तार, जनवरी 2025 से रेलवे स्टेशन तक होगी सेवा
चार के खिलाफ एफआईआर, आरोपियों की तलाश जारी
चौक थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि पीड़ित मुस्ताक अली की तहरीर के आधार पर टीकर, के मुन्ना, परागपुर खोस्टा के राजन विश्वकर्मा, सिवलीपरसा के राहुल और परसौना के अजीम अख्तर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।