Weather Today : उत्तर प्रदेश में इस वक्त सावन जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गाजियाबाद में भी आज हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।
गाजियाबाद का मौसम कैसा रहेगा?
गाजियाबाद में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, और कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान बिजली चमकने और गरज के साथ तेज हवाओं की भी संभावना है, जिनकी गति 15 से 25 किमी/घंटा तक हो सकती है। दिन भर अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। हालांकि, भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे क्षेत्र में उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है।
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में 23 जुलाई तक रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी रह सकती है। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी राहत भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें : अब एक और पत्नी ने बिजली का करंट देकर पति को मार डाला, फिर बेवफा बीवी…
इन जिलों में भी अलर्ट जारी
प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी बारिश और गरज-चमक की चेतावनी जारी की गई है। इनमें शामिल हैं:
प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई।