लखनऊ– उत्तर प्रदेश और बिहार में आतंक का पर्याय रहा। आपको बता दें कि श्री प्रकाश शुक्ला जिसे सिविल पुलिस गिरफ्तार करने से पीछे हट जाती थी। जिसके बाद यूपी में श्री प्रकाश शुक्ला के खात्मे के लिए यूपी stf (special Task Force) का गठन किया गया। ताकि श्री प्रकाश शुक्ला के आतंक का खात्मा किया जा सके। stf के गठन के दिनों के फाउंडर सदस्य रहे इंस्पेक्टर अविनाश की कहानी आज हम आपको सुनाते है।
कौन है इंस्पेक्टर अविनाश ?
यूपी के हमीरपुर जिले के फ्रीडम फाइटर के परिवार में जन्म लेने वाले इंस्पेक्टर अविनाश ने अपने फ्रीडम फाइटर से प्रेणना लेते हुए वर्ष 1982 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। शुरवाती दिनों में अविनाश ने पुलिस की कार्य प्रणाली की बारिखिया सीखना शुरू किया। अपने तेज दिमाग शीघ्र सीखने की छमता ने अविनाश को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बना दिया था। फिर क्या था देखते-देखते हर बड़ी घटना के अनावरण में अविनाश की जिम्मेदारी तय की जाने लगी थी। पुलिस सेवा में 3 साल पूरे होते ही वर्ष 1985 में पहला एनकाउंटर किया था। जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे इन एनकाउंटर की संख्या भी बढ़ती गई।
उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे श्री प्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर से पहले इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा ने एनकाउंटर का अर्थ शतक पूरा कर लिया था। इंस्पेक्टर अविनाश बताते हैं कि 50 एनकाउंटर के बराबर श्री प्रकाश शुक्ला का इकलौता एनकाउंटर था। क्योंकि उस समय उत्तर प्रदेश और बिहार श्री प्रकाश शुक्ला का नाम सुनते ही कांप उठता था। ऐसे में श्री प्रकाश शुक्ला पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी हमारी टीम को दी गई नोएडा में जब हमारी टीम श्री प्रकाश शुक्ला से भिड़ी तो उस समय पता चला कि श्री प्रकाश शुक्ला कितना बड़ा गैंगस्टर था। हमारी टीम ने हार नहीं मानी और श्री प्रकाश शुक्ला को मार गिराया। वह मेरे पुलिस सेवा काल का सबसे बड़ा एनकाउंटर था।
इंस्पेक्टर अविनाश पर बनी वेब सीरीज
उत्तर प्रदेश में बदमाशों पर नकेल कसने वाले इंस्पेक्टर अविनाश ने अभी तक करीब 150 से ज्यादा एनकाउंटर किये है। जिसमें कई नामी-गिरामी गैंगस्टर भी उत्तर प्रदेश के शामिल रहे। जिसमे सबसे बड़ा नाम श्री प्रकाश शुक्ला का रहा है। जिसके बाद अब इंस्पेक्टर अविनाश पर बेहतरीन वेब सीरीज बनाई गई है। इस वेब सीरीज में इंस्पेक्टर अविनाश के किरदार को उभारा गया है।
इंस्पेक्टर अविनाश ने हमसे बातचीत में बताया कि श्री प्रकाश शुक्ला केन काउंटर से पहले उन्होंने 50 से ज्यादा एनकाउंटर किए थे। जिसमें डकैत बदमाश माफिया पूर्वी और पश्चिमी यूपी के शामिल थे। यूपी पुलिस में 36 साल तक इंस्पेक्टर अविनाश ने अपनी सेवा दी है। यूपी एसटीएफ के गठन के फाउंडर मेंबर रहने के साथ-साथ उन्होंने दशकों तक यूपी एसटीएफ में रहकर कई बदमाशों का सफाया किया है। यूपी एसटीएफ से अविनाश का ट्रांसफर एटीएस में किया गया था यूपी एसटीएफ में रहने के दौरान अविनाश के द्वारा किए गए इन काउंटरों का चित्रण इस वेब सीरीज में किया गया हैं। हालांकि इंस्पेक्टर अविनाश कब के रिटायर हो चुके हैं।
जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने अपनी पुलिस सेवा के दौरान के उन तमाम किसको को हमसे साझा किया जो एनकाउंटर के दौरान हुए थे। इंस्पेक्टर अभिनाश नामक वेब सीरीज में इंस्पेक्टर अविनाश का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं। इंस्पेक्टर अविनाश की पत्नी का किरदार उर्वशी रौतेला निभा रही है। इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया है। जिसके बाद दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।