Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कौन है दिनेश खटिक जिनका इतिहास रहा बरकरार ? मोदी-योगी की योजनाओं ने दिलाई थी जीत..

कौन हैं दिनेश खटिक? जिन्होंने की है सीएम योगी के खिलाफ बगावत

दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) का परिचय और राजनीतिक दौर

Who is Dinesh Khatik: योगी सरकार (Yogi Sarkar) में दूसरी बार मंत्री बनने वाले दिनेश खटीक मेरठ (Meerut) में मवाना थाना क्षेत्र के कस्बा फलावदा के रहने वाले हैं। दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने 2017 के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunaav) में हस्तिनापुर (Hastinapur) सीट से जीत हासिल कर यहां का इतिहास बरकरार रखा था। दिनेश खटीक ने 2022 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी योगेश वर्मा को हराया था।

बता दें कि दिनेश खटीक शुरू से ही भाजपा में रहे हैं और संघ के कार्यकर्ता रहे हैं। इनके पिता भी संघ के कार्यकर्ता रहे हैं। इनके भाई नितिन खटीक जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। विधायक दिनेश खटीक का फलावदा में ईंट भट्टे का व्यवसाय है। वर्तमान में वह मेरठ के गंगानगर में रहते हैं।

दिनेश खटिक के विकास कार्य

क्षेत्रीय विधायक दिनेश खटीक द्वारा हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्राचीन ऐतिहासिक नगरी में कई बड़े विकास कार्य कराए गए। खादर क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षित बचाने के लिए 18 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं को विधायक दिनेश खटीक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर प्रस्तावित कराया था जिसका निर्माण पूर्ण हो चुका है।


क्या है दिनेश खटिक (Dinesh Khatik) का वोट बैंक ?
मेरठ में हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर पूरे प्रदेश की नजर थी। यहां प्रदेश सरकार में बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई मंत्री दिनेश खटीक ने पहले ही राउंड से बढ़त बनानी शुरू कर दी। हस्तिनापुर ब्लॉक में मिली सात हजार वोटों की बढ़त ने उन्हें आखिर तक आगे रखा। कुछ राउंड में वोट कम होने पर भी असर नहीं पड़ा। यही उनकी जीत का आधार रहा।

पहले राउंड में दिनेश खटीक को 3821, सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा को 3595, बसपा के संजीव जाटव को 581 और कांग्रेस की अर्चना गौतम को 44 वोट मिले। इस राउंड में भले ही 226 वोटों की बढ़त रही, लेकिन दूसरे राउंड में बढ़त 1605 तक पहुंच गई। चौथे राउंड में उन्होंने 4909 वोट पाए एवं योगेश वर्मा को 1820 वोट ही मिले। बीच में कुछ राउंड में कम वोट भी मिले लेकिन योगेश वर्मा बढ़त नहीं बना पाए।

हस्तिनापुर ब्लॉक में 13वें राउंड में दिनेश खटीक ने योगेश वर्मा से 7491 वोटों की बढ़त बना ली। 15वें राउंड तक दिनेश खटीक को 59415 एवं योगेश वर्मा को 53965 वोट मिले और 5720 वोट से दिनेश खटीक आगे रहे। इसके बाद 17वें राउंड में यह बढ़त 8710 पहुंच गई। वहीं पोस्ट वोट 1134 पड़े।

प्रत्याशी – पार्टी – मिले वोट
दिनेश खटीक – भाजपा – 107587
योगेश वर्मा – सपा-रालोद – 100275
संजीव जाटव – बसपा – 14240
अर्चना गौतम – कांग्रेस – 1519
विनोद कुमार – एआईएमआईएम – 4290
हिमांशु सिद्घार्थ – आजाद समाज पार्टी कांशीराम – 923
अनमोल – आम आदमी पार्टी – 379
ममता – भारतीय वीर दल – 392
नोटा – 671

मोदी-योगी की योजनाओं ने दिलाई जीत

‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाओं ने यह जीत दिलाई। हमें हर वर्ग का वोट मिला है। इसके लिए सभी का धन्यवाद। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी दिन-रात मेहनत की है। हस्तिनापुर के विकास के लिए और कार्य करूंगा। जो कार्य रह गए थे, उनको पूरा कराएंगे’ – दिनेश खटीक, विधायक भाजपा

प्रधानमंत्री से मिलकर हुआ विकास संभव

दिनेश खटीक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, जिसके बाद गंगा पुल की एनओसी मात्र आठ दिन में ही मिल गई। क्षेत्र में भीकुंड गंगा का पुल जल्द ही बनकर तैयार हो गया, जिससे मेरठ और बिजनौर को जोड़ दिया गया।

Exit mobile version