सुल्तानपुर। जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल अपने एक दिवासीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, निवेशकों, जनपद के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। इस दौरान वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर भड़क उठे।
‘क्यों फालतू लोगों को बुलाते हैं जब उनकी रुचि नहीं’
दरअसल कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल सभी का परिचय कर रहे थे। उसी क्रम में जब परिचय लेते हुए वे स्वास्थ विभाग की तरफ मुखातिब हुए तो CMO की अनुपस्थिति पाकर वे भड़क गए। इस दौरान उनकी जगह पर कार्यक्रम में पहुंचें डॉ. अमीर को उन्होंने फटकार लगाते हुए पूंछा की CMO क्या छुट्टी पर हैं। उनके ना आने का कारण क्या हैं। इसपर भी डॉं. अमीर कुछ स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे सकें। इसके बाद मंत्री जी ने जिला अधिकारी से कहा कि आप क्यों फालतू लोगों को बुला लेते हैं। जब उनकी दिलचस्पी ही नहीं है।
जिला प्रभारी मंत्री ने मीडिया को किया अपमानित
इस कार्यक्रम के दौरान News 1 इंडिया की टीम वहां पर उपस्थित थीं और कार्यक्रम का कवरेज कर रही थी। ये सब हमारे कैमरे में रिकॉर्ड हों गया। इतना सब कुछ देखते हुए आनन-फानन में सूचना अधिकारी मेरे पास आए और कहने लगे की आप बाहर चलिए। जब मैंने उनसे पूछा की इस तरह का बरताव क्यों किया जा रहा है तो उन्होंने कुछ बताने से मना किया। जबरन मेरी टीम को बाहर कर दिया गया और कहा गया की प्रेस वार्ता बाद में होगी। अफसोस तो इस बात का हैं ये सब घटना क्रम माननीय मंत्री आशीष पटेल और समस्त अधिकारियों के सामने हो रही थी। लेकिन किसी ने ये कहना मुनासिब नहीं समझा की मिडिया के साथ इस तरह से बरताव ना किया जाए। उन्होंने अपमानित करते हुए मेरी टीम को बाहर निकाल दिया गया।
सुल्तानपुर से संतोष पाण्डेय की रिपोर्ट