Meerut :पत्नी ने प्रेमी संग रची ख़ौफनाक साजिश कैसे सीमेंट के घोल से बना दिया पत्थर

मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। दोनों ने शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट भरकर छिपा दिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया।

wife and lover killed husband

Meerut shocking crime case  मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ को चाकू से गोदने के बाद, दोनों ने उसके शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डाल दिए और ऊपर से सीमेंट भर दिया। हत्या के बाद दोनों ने घर में ही रात बिताई, जबकि उनकी पांच साल की बेटी पीहू दूसरे कमरे में सो रही थी।

नशे में की थी दोनों ने हैवानियत

मुस्कान और साहिल ने पुलिस को बताया कि वे नशे के आदी थे और हत्या वाले दिन भी उन्होंने सिगरेट में ड्रग्स मिलाकर पी थी। नशे की हालत में ही उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पहले मुस्कान ने सोते हुए पति के हाथ पकड़े और साहिल ने चाकू से हमला कर दिया। सौरभ दर्द से चिल्लाया, “मुझे मत मारो, मैं तलाक दे दूंगा।” लेकिन दोनों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

शव को छिपाने की बनाई खतरनाक योजना

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने शव के टुकड़े किए और एक प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। फिर झंडा चौक से खरीदा हुआ सीमेंट डालकर उसे पूरी तरह सील कर दिया। रातभर में सीमेंट इतना सख्त हो गया कि शव पत्थर की तरह जम गया। अगले दिन दोनों अपने रोजमर्रा के कामों में लग गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा हत्यारों को

जब सौरभ अचानक लापता हो गया, तो उसके परिवार को शक हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की और शक की सुई मुस्कान और साहिल पर गई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घर से वह ड्रम बरामद किया। ड्रम को काटने के लिए दो ड्रिल मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ा, तब जाकर शव को बाहर निकाला गया।

परिवार का फूटा गुस्सा

जब सौरभ के परिवार को उसकी बेरहमी से की गई हत्या के बारे में पता चला, तो वे गुस्से से थाने पहुंच गए। उन्होंने मुस्कान और साहिल को उन्हें सौंपने की मांग की। परिजनों का कहना था कि कानूनी प्रक्रिया में न्याय मिलने में देर हो सकती है, इसलिए वे खुद ही सजा देना चाहते थे। पुलिस ने माहौल बिगड़ता देख दोनों आरोपियों को तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।

झूठी मोहब्बत ने ले ली जान

सौरभ ने 2016 में मुस्कान से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद मुस्कान साहिल के साथ रिश्ते में आ गई। जब सौरभ को यह पता चला, तो मुस्कान ने उससे तलाक मांग लिया। लेकिन सौरभ ने बेटी की खातिर तलाक देने से इनकार कर दिया। इसी इनकार ने उसकी जान ले ली। उसकी मां रेनू का कहना था, “मोहब्बत में लोग जान देते हैं, लेकिन मुस्कान ने मोहब्बत के नाम को ही बदनाम कर दिया।

Exit mobile version