लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 25 अपैल की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर घोषित कर दिया गया। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 10वीं में जालौन जिला के यशप्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान बनाया। जबकि, 12वीं में प्रयागराज की महक जयसवाल ने 97.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर बनी। इनसब के बीच 10वीं के टॉपर यशप्रताप सिंह की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे पर यूजर्स कमेंट कर उसे शेयर भी कर रहे हैं।
पहले जानें टॉपर यश प्रताप सिंह के बारे में
यश प्रताप सिंह मूलरूप से जालौन के रहने वाले हैं। टॉपर के पिता का नाम विनय कुमार और माता का नाम सुमन देपी है। यश के पिता एक कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। यश ने यूपी बोर्ड परीक्षा में नया कीर्तिमान गढ़ा हैं। बुंदेलखंड की धरती से तपकर मेधा ने 10वीं की परीक्षा में यूपी टॉप किया। यश की इस उपलब्धि के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है, वहीं मोहल्ले और स्कूल में भी जश्न का माहौल है। मेधा के पिता ने बताया कि बेटा बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ समय मिलने पर बेटा घर के बाहर क्रिकेट भी खेलता है।
मैंने ये उम्मीद नहीं की थी कि मैं टॉप करूंगा
यूपी टॉपर यश प्रताप सिंह ने बताया कि वह रोज़ाना तय समय पर पढ़ाई करता था। मोबाइल से दूरी बनाकर किताबों से ही ज्ञान अर्जित करता था। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अनुशासित दिनचर्या को दिया। यश का सपना एक दिन आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। यश ने बताया कि उसके दो भाई हैं और वह भी पढ़ने में अव्वल हैं। यश ने कहा कि मैं सब छात्रों से यहीं कहना चाहूंगा, सबको अच्छे से और मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। मैंने ये उम्मीद नहीं की थी कि मैं टॉप करूंगा।
यह खबर चर्चा का विषय बन गई
रस केंद्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे यश ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। विद्यालय के प्रिंसिपल सहित समस्त शिक्षकों ने यश की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे लोग यश की सफलता की खबर जब मोहल्ले और क्षेत्र में फैली तो आसपास के लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे। गांव और कस्बे में यह खबर चर्चा का विषय बन गई है कि एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाला छात्र भी अपने परिश्रम से कितनी बड़ी ऊंचाइयों को छू सकता है।
1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी
यूपी टॉपर की मार्कशीट भी सामने आई है, जो मेधा के मेहनत की कहानी बयां कर रही है। हर सब्जेक्ट में यश ने शानदार नंबर लाए। यश के दोस्तों ने बताया कि यश की नंबर मैथ में 99 फीसदी आए हैं। जबकि ड्राविंग में भी यश ने इतने ही अंक हासिल किया। बता दें, यूपी बोर्ड परीक्षा के 10वीं में 27,32,216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 14,49,736 छात्र, जबकि 12,82,458 छात्राएं थीं। 1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी।
सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले
यश के अलावा 97.67 प्रतिशत मार्क्स के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक सेकेंड टॉपर बने हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा, जालौन के सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। यूपी बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि सभी उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की मार्कशीट इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। वह डाउनलोड कर इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जो छात्र फेल हो गए हैं, उन्हें दोबारा परिक्षा देने का मौका मिलेगा। छात्र जिस सब्जेक्ट में फेल हो वह ऑनलाइन दोबारा उस विषय की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषणा के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई। हर साल की तरह इस साल भी टॉपर्स को यूपी सरकार की तरफ से इनाम दिया जाएगा। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को नकद पुरस्कार, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जो भी छात्र यूपी बोर्ड में टॉप करेगा उसे एक लाख रुपये लैपटॉप और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इनता ही नहीं जिला स्तर पर टॉप करने वाले स्टूडेंट को 21 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।