Yogi Adityanath ने विधान परिषद दिया इस्तीफा, 25 को लेंगे सीएम पद की शपथ

Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया है. गोरखपुर से विधायक चुने जाने के बाद सोमवार को उन्होंने परिषद से इस्तीफा दिया. 22 मार्च से वो पद रिक्त माना जाएगा. योगी ने विधान परिषद के सभापति को इस्तीफा भेजा है. सीएम बनने के बाद वो 2017 में विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे।

बता दें कि 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस बार केशव प्रसाद मौर्य के अलावा SC समाज से दूसरा डिप्टी सीएम हो सकता है. मंत्रिमंडल में भी युवा चेहरों की भरमार होगी।

इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को होगा शपथ ग्रहण
योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ में शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।

नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले योगी आदित्यनाथ  को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के लिये पार्टी की तरफ से क्रमश: पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है।

Exit mobile version