Yogi Government : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद नदियों के उफान ने बाढ़ का रूप ले लिया, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि जिन इलाकों में फसलें जलभराव या बाढ़ की चपेट में आई हैं, वहां जल्द ही सर्वेक्षण कराया जाएगा, ताकि नुकसान का आकलन कर पीड़ित किसानों को आर्थिक राहत दी जा सके।
उन्होंने यह ऐलान सहारनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया, जहां वे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री के वाहनों को रवाना करने पहुंचे थे।
“सर्वे के बाद तुरंत दी जाएगी आर्थिक सहायता”
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि जैसे ही सर्वे रिपोर्ट सामने आएगी, प्रभावित अन्नदाता किसानों को सरकार की ओर से तत्काल मुआवज़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के दुख-दर्द को समझती है और हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम योगी ने कहा,
“जिन क्षेत्रों में बाढ़ का असर पड़ा है, वहां सरकार ने तुरंत राहत सामग्री भेजने की व्यवस्था की है। जब हम सभी मिलकर किसी संकट का सामना करते हैं, तो वह संकट बहुत छोटा हो जाता है।” वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में जो राहत सामग्री वितरित की जा रही है, उसी तर्ज पर 48 ट्रकों में राहत सामग्री उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया बैन के खिलाफ संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी…
“पीड़ितों के साथ खड़ी है यूपी की जनता”
सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि भी इन राहत सामग्री ट्रकों के साथ भेजे जा रहे हैं, ताकि स्थानीय लोगों को संवेदनाएं और सहयोग सीधे पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा, “अगर आगे और मदद की जरूरत पड़ी, तो उत्तर प्रदेश सरकार और इसकी 25 करोड़ जनता हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी मिलेगी।”