लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली ब्लास्ट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में हैं। यूपी एटीएस जहां सफेद कॉलर टेरर मॉड्यूल को लेकर ऑपरेशन चलाए हुए है तो वहीं सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारयों को घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी डीएम को आदेश दिया है कि ऐसे लोगों की पहचान तुरंत की जाए और किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए। घुसपैठियों को पकड़ो और डिटेंशन सेंटर में रखे जाने के आदेश तत्काल प्रभाव से लागम हो गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि जिन लोगों पर अवैध रूप से प्रदेश में रहने का शक है, उनकी पहचान प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए। इसके बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि ये लोग व्यवस्था पर बोझ न पड़े। सीएम योगी का साफ संदेश है कि पहचान पूरी होते ही सभी घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया है कि घुसपैठियों को रखने के लिए अस्थाई डिटेंशन सेंटर बनाया जाए। डिटेंशन सेंटर पर रखे गए घुसपैठियों को वापस उनके देश भेजा जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता सर्वाेच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिला प्रशासन अपने क्षेत्र में रहने वाले अवैध घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित करे और नियमानुसार कार्रवाई शुरू करे।
बता दें कि योगी सरकार ये यह निर्देश तब दिया है, जब दिल्ली में बम ब्लास्ट हुआ है। यूपी से पहले उत्तराखंड में यह अभियान जारी है और कई घुसपैठियों को पकड़ा भी गया है। सीएम योगी के आदेश के बाद अब प्रदेश में पुलिस-प्रशासन का एक्शन जमीन पर दिखने लगेगा। ऐसी चर्चा है कि यूपी के कई शहरों में घुसपैठिए घर बनाकर रह रहे हैं। दावे तो यहां तक किए जा रहे हैं उनके पास आधार और राशन कार्ड भी हैं। ऐसे में अब सरकार के इस फैसले से घुसपैठियों के बुरेदिनों का आगाज होने वाला है।
