आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारण ट्रेन करीब 40 मिनट तक खड़ी रही। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना कल शाम 4:20 बजे की है, जब वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर जा रही थी। झांसी स्टेशन के पास बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडरपास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहे थे। तभी वंदे भारत सामने आ गई, और दोनों युवक बाइक ट्रैक पर छोड़कर भाग गए। बाइक ट्रेन से टकराई, और कई मीटर तक इंजन में फंसकर घिसटती रही।
इस टक्कर से ट्रेन में बैठे यात्रियों को जोरदार झटका महसूस हुआ। गनीमत रही कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बाइक टकराने की आवाज सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, और ट्रेन को रोका। दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, और ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर रुक गई। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार ने ट्रेलर में मारी टक्कर, तीन की मौत
रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और उसके बाद ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया। इस दुर्घटना के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 40 मिनट की देरी से शाम 5:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच पाई। रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। यह घटना पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के तहत हुई है। फिलहाल, दोनों युवक फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।