उत्तराखंड: धामी सरकार वर्ष 2025 तक प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने पर विचार करने के लिए कल से चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार करने वाला यह धामी सरकार का पहला चिंतन शिविर (chintan shivir) है. यह चिंतन शिविर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी जो मसूरी में आयोजित किया जाएगा. इस क्रम में प्रदेश सरकार ने सशक्त उत्तराखंड एट 25 चिंतन शिविर को लेकर तैयारी कर ली है.
राज्य के विकास के लिए आयोजित सशक्त उत्तराखंड एट 25 चिंतन शिविर को चार दिनों तक चलेगा. सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी ने जानकारी देते हुए बताया कि, चार दिवसीय शिविर का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) करेंगे. इसमें पहले दिन राज्य के आर्थिक और मानव विकास संकेतकों पर प्रस्तुति दी जाएगी. नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अकादमी के निदेशक का व्याख्यान भी होगा.
इसके साथ ही, प्रमुख सचिव आवास आनंद बर्धन, नीति आयोग के सलाहकार डॉ. कुंदन कुमार शहरीकरण पर वक्तव्य देंगे. प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी आरके सुधांशु का व्याख्यान पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में तकनीक में बदलाव पर होगा. इसी तरह चिंतन शिविर (chintan shivir) में सरकार के आला अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़े विकास का रोडमैप रखेंगे और विशेषज्ञ उस पर चर्चा करेंगे.
हमारी सरकार हर क्षेत्र में कर्तव्यों को पूरा करेगी- सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित ‘आजीविका महोत्सव’ में भाग लेते हुए 298 करोड़ रुपये की 37 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का पालन करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश के लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –







