हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से दिल दहला देने वाली तस्वीरे और कई वीडियो सामने आए हैं। यहां आनी बस स्टैंड के नजदीक करीब सात इमारतें तास के पत्तों की तरह भर भराकर नीचे गिर गई। जिस किसी ने भी तबाही का यह मंजर देखा, वह सहम उठा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इन इमारतों को असुरक्षित होने की वजह से पहले ही खाली करवा लिया गया था। इसी वजह से घटना में कोई जाने नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस तस्वीर ने हर किसी को डरा कर रख दिया है। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इन इमारतों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोऑपरेटिव बैंक का काम होता था, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश की वजह से पहले ही इमारत असुरक्षित हो गई थी। इसी वजह से इन्हें खाली करा लिया था। जिला कुल्लू में जुलाई अगस्त के महीने में भारी बारिश हुई। इसी बारिश ने यहां जमकर तबाही मचाई।
हिमाचल प्रदेश में तबाही का मंजर
कुल्लू में भूस्खलन के कारण कई इमारतें ढह गईं#HimachalDisaster #HimachalFloods #HimachalPradeshRains #Landslide #Kullu #HimachalPradesh pic.twitter.com/m1YQlg7w2l
— News1India (@News1IndiaTweet) August 24, 2023
जिला कुल्लू के आनी बस स्टैंड के हुई यह घटना सुबह 09:15 पर हुई। आनी के एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि पांच दिन पहले ही इमारत में दरारें आ गई थी. इसी के चलते इन्हें खाली करवा लिया गया था। राहत की बात यह है कि इमारत गिरने की वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कई इमारतें गिर गई हैं और अभी एक इमारत पर खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है।