मसूरी- देहरादून मार्ग पर आज लोगों द्वारा सड़क किनारे किये गए अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आपको बता दें, मसूरी- देहरादून मार्ग पर लोगों द्वारा सडक किनारे किये गए अवैध निर्माण को लेकर एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा चिन्हीकरण कर सभी अवैध निर्माण और अतिक्रमण को एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसको लेकर मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे के दुकानदारों द्वारा मंगलवार को अपनी दुकानों को बंद कर जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्रधिकरण के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि उनके द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भी जिला प्रशासन और एमडीडीए द्वारा की गई कार्रवाई को रोकने के आग्रह किया गया। जिस पर उने आश्वासन दिया गया।
बंदोबस्त ना होने के कारण उनके नक्शे पास नही हो पाते
ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को लेकर उनका उत्पीड़न कर रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व में देहरादून मसूरी मार्ग पर प्रशासन द्वारा चिन्हित अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लोगो द्वारा स्वयं की हटा दिया गया था। परन्तु एक बार फिर जिला प्रशासन द्वारा सड़क किनारे बनी दुकानों को अतिक्रमण और अवैध निर्माण की श्रेणी में लाकर ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
नेहा जोशी मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया
वही लोगों के विरोध के बाद नेहा जोशी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा वह जिला प्रशासन से लोगो की समस्याओं को लेकर बात करेंगी। जिससे कोई सकारात्मक हल निकाला जा सके।
चिन्हित अतिक्रमण और निर्माण को हटाने के निर्देश दिये गए- डीएम
जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर चिन्हीकरण की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। वह लोगो से स्वयं चिन्हित अतिक्रमण और निर्माण को हटाने के निर्देश दिये गए है। उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर कार्यवाही करने के लिये दो टीमों का गठन किया गया है और जल्द सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने की कार्य