Rishikesh Yoga Festival: ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में 9 मार्च से 15 मार्च तक Rishikesh इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 50 देशों से 1000 से अधिक योग साधक भाग लेंगे। यह महोत्सव न केवल योग बल्कि वैलनेस और आध्यात्मिक संगीत का भी संगम होगा। इस बार प्रसिद्ध ड्रम वादक शिवमणि, आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर, गिल रॉन शामा, रुना रिजवी, एमसी योगी और गुरनमित सिंह समेत कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज और साध्वी भगवती ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन योग और ध्यान के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धि को समर्पित होगा।
योग और वैलनेस का अनूठा संगम
Rishikesh इंटरनेशनल योग फेस्टिवल में प्रतिदिन योग सत्र, ध्यान अभ्यास, आयुर्वेदिक चिकित्सा और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े कार्यक्रम होंगे। इसमें विभिन्न योग गुरुओं द्वारा विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें हठ योग, अष्टांग योग, कुंडलिनी योग, तंत्र योग और ध्यान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
योग साधकों के लिए संगीत और नृत्य से जुड़ी आध्यात्मिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र होंगी। कैलाश खेर की सूफी प्रस्तुति, शिवमणि का ड्रम वादन और अन्य कलाकारों के भक्ति संगीत से भरे कार्यक्रम प्रतिभागियों को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।
स्वामी चिदानंद मुनि का संदेश
स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह मन और आत्मा की शुद्धि का माध्यम भी है। उन्होंने योग प्रेमियों से इस उत्सव में भाग लेने का आह्वान किया, ताकि वे योग और वैलनेस के इस अंतरराष्ट्रीय मंच का लाभ उठा सकें।