Uttarakhand CM Swearing-in Ceremony: पुष्कर सिंह धामी कल दोपहर 3:30 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा।
पुष्कर सिंह धामी को फिर उत्तराखंड की कमान
उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सत्तासीन होकर इतिहास बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के अगुवा रहे पुष्कर सिंह धामी ही प्रदेश की अगली सरकार के मुखिया होंगे. नई धामी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बुधवार 23 मार्च को होगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. सोमवार शाम बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सह पर्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी को सर्वसम्मति से उसका नेता चुना गया. बैठक में पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के अलावा पार्टी के सभी पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद भी मौजूद रहे।
बैठक में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ने धामी के नाम का प्रस्ताव किया जिसका पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल ने अनुमोदन किया. इसके बाद सभी विधायकों ने धामी के नाम का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी. इस बात का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए धामी के अलावा और किसी का नाम नहीं आया और सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से उनके नाम का समर्थन किया।