Uttarakhand News: अपनी गाड़ी में पर ‘पापा’ लिखवाना यूं तो अपने पिता के प्रति प्यार की गवाही हो सकती है लेकिन हो सकता है कि इस वजह से आपको पुलिस का भी सामना करना पड़ जाए. इतना ही नहीं आपकी गाड़ी का चालान भी हो सकता है और आपको अपने ‘पापा’ के प्रति इस प्यार का इजहार महंगा भी पड़ सकता है. आपको मालूम होना चाहिए कि गाड़ी पर किसी भी प्रकार का कोई शब्द, नारा आदि लिखवाना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्म है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है.
ऐसा ही कुछ मामला यहां उत्तराखंड में सामने आया है. उत्तराखंड में एक शख्स ने कार की नंबर प्लेट को कुछ इस तरह डिजाइन करवाया था कि उसका नंबर प्लेट पर मानो ‘पापा’ लिखा हो. दरअसल, गाड़ी का नंबर 4141 है लेकिन शख्स से डिजाइन ऐसे बनवाया कि देखने में लगता था कि ये पापा लिखा है. जिसके बाद किसी शख्स ने इस गाड़ी की तस्वीर खींचकर पुलिस को भेज दी. इसके बाद पुलिस ने युवक को गाड़ी लेकर थाने में बुलाया और वहां इस डिजाइन वाली नंबर प्लेट को हटवाया. साथ ही गाड़ी पर सही नंबर प्लेट लगवाकर भेजा. इतना ही नहीं पुलिस ने युवक का चालान भी किया.
उत्तराखंड पुलिस ने इस पूरी बात को अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है. पुलिस ने लिखा है कि ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद #UttarakhandPolice ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया. इसके साथ ही पुलिस ने एक चुटकी भी साझा की. उसमें लिखा,
‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..’