उतराखंड़। उत्तराखंड (Uttarakhand) के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज दिल्ली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़ा है और लगातार दूसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है. केंद्रीय नेतृत्व इसे (मुख्यमंत्री के चेहरे पर) तय करेगा।
बता दें कि उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।