Varanasi News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बीते (Varanasi News) कुछ समय से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे हैं। हाल ही में ओयो ने देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें यह बताया गया कि इस साल धार्मिक पर्यटन को विशेष प्राथमिकता दी गई। वाराणसी और हरिद्वार जैसे धार्मिक शहरों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग की।
OYO के तकनीकी टीम द्वारा तैयार की गई “ट्रैवलपीडिया 2024” रिपोर्ट में पर्यटकों की यात्रा संबंधी आदतों और उनके रुझानों का गहराई से विश्लेषण किया गया है। यह आंकड़े साल भर में विभिन्न स्थानों पर ओयो होटल्स में हुई बुकिंग के आधार पर तैयार किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक धार्मिक स्थलों जैसे वाराणसी और हरिद्वार में पर्यटकों की रुचि में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है जहां बड़ी संख्या में लोग भ्रमण के लिए पहुंचे।
यह भी पढ़े: PM Kisan Yojana: 31 दिसंबर से पहले करें सुधार, वरना अटक सकता है आपका काम
उत्तर प्रदेश का पर्यटन नंबर 1
रिपोर्ट के अनुसार 2024 में धार्मिक पर्यटन पर खासा जोर दिया गया जिसमें उत्तर प्रदेश ने अपनी मजबूती साबित की है। यूपी पर्यटन के लिहाज से सबसे लोकप्रिय राज्यों में शुमार हो गया है जिसके चलते बड़ी संख्या में पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं। ये आंकड़े ओयो के होटलों में हुई बुकिंग के आधार पर तैयार किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध वाराणसी, अयोध्या, मथुरा और वृंदावन जैसे धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। हाल ही में यूपी पर्यटन विभाग की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे। अयोध्या सबसे आगे रही, जहां इस वर्ष सर्वाधिक श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, वाराणसी और मथुरा आने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। हालांकि, आगरा में इस बार पहले की तुलना में कम पर्यटक देखने को मिले।