Vespa Scooters: एक बार देखोगे तो कह डालोगे वाह! Vespa ने लॉन्च किए डुअल कलर स्कूटर, खूबी पर सब फिदा

टू व्हीलर निर्माता कंपनी पियाजियो ने  मार्केट में अपना शानदार स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने डुअल कलर में पेश किया है।

Vespa Scooters launched in india

टू व्हीलर निर्माता कंपनी पियाजियो ने  मार्केट में अपना शानदार स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने डुअल कलर में पेश किया है। बता दें इस समय काफी कंपनियां डुअल कलर ऑप्शन्स पर काम करते हुए इन्हे पेश करती है। अगर आप भी एक ऐसे डुअल टोन कलर वाले स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो ये जानकारी आपके लिए है।

 

Vespa Scooters डुअल कलर्स ऑप्शन

कंपनी ने इस स्कूटर को चार कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। बात करें इंजन की तो ग्राहक को 125cc और 150cc का पावर इंजन के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। बात करें कीमत की तो बता दें की Vespa VXL 125 शुरूआती कीमत 149278 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप भी इस कलर ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी करना चाहते है तो इसे इस कीमत में खरीदी कर सकते है।

 

Vespa Scooters Specifications in hindi

Exit mobile version