Vicky-Katrina: विक्की ने किया कटरीना के लिए फनी डांस, देख शरमाईं कटरीना, वीडियो वायरल

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के जानें मानें कपल्स में से एक हैं और दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। अक्सर कपल्स अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। और अब विक्की ने कटरीना के लिए डांस किया हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको दिख रहा होगा कि कटरीना विक्की के डांस को देखकर ब्लश कर रही हैं।

मिनी विक्की और कटरीना का क्लोज फ्रेंड हैं

दरअसल, ये वीडियो न तो विक्की ने पोस्ट किया है और न ही कटरीना ने, बल्कि इसे निर्देशक कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने नए साल के मौके पर साझा किया है। बता दें कि मिनी विक्की और कटरीना का क्लोज फ्रेंड हैं.

https://www.instagram.com/reel/Cm1uWKVp8LU/?utm_source=ig_web_copy_link

कटरीना शरमाती नजर आ रही हैं

इस वीडियो में विक्की एक फनी डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहें हैं, जिसे देख पत्नी कटरीना शरमाती नजर आ रही हैं। विक्की के साथ वीडियो में अभिनेत्री शरवरी वाघ भी डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

बता दें ये वीडियो बीते साल का है, जब कटरीना कैफ का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए सभी मालदीव गए थे। यूजर्स भी विक्की के इस डांस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक ने लिखा, ‘इनकी बेस्ट जोड़ी है’, तो वहीँ दूसरे ने लिखा, ‘विक्की के डांस को देखकर कटरीना का ब्लश करना वाकई में प्यारा है।’

Exit mobile version