Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgan का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नई दिल्ली: Bollyood अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn)  की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) आजकल काफी चर्चा में बनी रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उनसे जुड़ा कुछ न कुछ नया देखने और सुनने को मिलता ही रहता है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CrYiyXMRplP/?utm_source=ig_web_copy_link

Photo Credit @ nysadevganx Instagram

लगता है पापा अजय की तरह ही न्यासा को भी ख़बरों में बने रहना अच्छा लगता है। अब उन्हीं से जुड़ी एक और ख़बर सामने आई है। आपको बता दें, न्यासा देवगन ने अभी बॉलीवुड में अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं।

Photo Credit @ nysadevganx Instagram

अजय की लाडली अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए या इवेंट्स में जाते समय पैपराज़ी के कैमरों में कैप्चर हो ही जाती हैं। न्यासा अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनका ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है।

Photo Credit @ nysadevganx Instagram

बता दें, कि पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें न्यासा अपनी बेस्ट फ्रेंड ओरी ओवट्रामनी के साथ डिनर पर पहुंचती हैं। दोनों एक ही कार से उतरते हुए दिखाई देते हैं लेकिन जैसे ही न्यासा कार से बाहर निकलती है, अचानक उनके सामने एक बॉडीगार्ड आ जाता है। दोनों टकराते हैं, लेकिन वह खुद को संभालती हैं और मुस्कान के साथ आगे बढ़ जाती हैं।

न्यासा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा, “क्या यह पूरे समय नशे में है?” दूसरे यूजर ने कहा, “मैं कब से जानना चाहता था कि ये ओरी कौन है।” एक तीसरे यूजर ने कहा, “सिंघम ने लड़की को कुछ नहीं सिखाया”। इसी तरह के और भी कई कमेंट्स सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं।





Exit mobile version