India Pakistan War: अपनी कविता से अनामिका ने, नेताओं को ढंग से समझा दिया

Anamika Jain Ambar : इस मंच की खास बात यह है कि यहां स्याही के ज़रिए सियासत को जवाब दिया जाता है। यानी, जहां नेता अपनी राजनीति की बात रखते हैं, वहीं दूसरी ओर, कवि अपनी कविताओं के माध्यम से सवाल भी करते हैं और जवाब भी देते हैं।

‘स्याही और सियासत’ News1India का एक खास कार्यक्रम, जहां कवि अपनी कलम के ज़रिए सवाल पूछते हैं और पक्ष-विपक्ष के नेता इसका जवाब देते हैं। मशहूर कवयित्री अनामिका अंबर की मेज़बानी में ये मंच विचारों, व्यंग्य और वाणी का संगम है, जहां कविता के अंदाज़ में हर पक्ष की बात होती है।

Exit mobile version