Atiq Ahmed : जैसे काम वैसी हुई मौत…अतीक-अशरफ हत्याकांड पर बोले भाजपा नेता विनय कटियार

प्रयागराज: माफिया अतीक और अशरफ के ह्त्या पर भाजपा के पूर्व सांसद विनय कटियार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- अतीक और अशरफ पर क्या बोलना यह बोलने के काबिल ही नहीं थे.. जो हुआ वह स्वाभाविक होना ही था.. अतीक और अशरफ प्रसिद्ध गुंडा थे.. गुंडागर्दी का काम कर रहे थे.. जैसा काम वैसे मौत हुई। आईआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। जो भी काम अतीक और अरशद करते थे वह था खुला पुस्तक जैसा खुलेआम चैलेंज करते थे, जिसे चाहते उसे मार देते। उनका कारोबार अच्छा नहीं था। वहीं हत्या आरोपियों के द्वारा जय श्री राम का नारा लगाए जाने पर उन्होंने कहा- राम का लो नाम पाओ मुक्ति।

गौरतलब है कि इस मामले में 3 हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन तीनों की पहचान लवलेश तिवारी , अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version