देश के प्रति मिला देखने को अनोखा लगाव, एक शख्स ने अपनी पीठ पर गुदवाए पुलवामा शहीदों के 40 नाम

देश के प्रति मिला देखने को अनोखा लगाव, एक शख्स ने अपनी पीठ पर गुदवाए पुलवामा शहीदों के 40 नाम

pulwama attack

pulwama attack

Pulwama Attack : शरीर पर टैटू गूदवाने का एक अलग ही ट्रेन्ड चल रहा है जहां देखो वहां हर शख्स अपने करीबी या फिर अपने पैरेंट्स के नाम का टैटू गुदवाते हैं। हालांकि कुछ लोग अपने मनपसंद देवी देवताओं को अपने शरीर पर गुदवाते नजर आते हैं। लेकिन भीलवाड़ा में एक शख्स ने देश के प्रति अनोखी मिसाल कायम की है।

भीलवाड़ा से एक शख्स ने देश के प्रति मिसाल कायम करने का कारनामा कर दिखाया है वैसे तो इंक टैटू गुदवाने का ट्रेन्ड बेहद ही चल रहा है। आज के दौर में लोग ज्यादातर अपने करीबी,पैरेंट्स व धार्मिकता को लेकर टै़टू गुदवाते हुए नजर आते है। लेकिन भीलवाड़ा के एक शख्स ने वाकई ऐसा काम कर दिखाया जो काबिल -ए तारीफ है भीलवाड़ा के इस शख्स का नाम नारायणलाल जाठ जिन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित कर अपनी पीठ पर शहीद भगत सिंह का टैटू औऱ 40 जवानों के नाम पीठ पर गुदवाए हैं। जहां देखो वहां भीलवाड़ा के नारायलाल जाठ सुर्खियों का विषय बनें हुए हैं।

नारायण जाट का कहना है, कि उन्होंने अपनी पीठ के ऊपर पुलवामा के शहीदों का नाम इसलिए गुदवाया क्योंकि वह उन्हें हमेशा अपनी यादों में रखना चाहते थे। आने वाली पीढ़ियों को एक मैसेज देना चाहते हैं कि देश के लिए शहीद होने वाले जवान हमारे लिए कितनी अहमियत रखते हैं।

ये भी पढ़ें...डायबिटीज के मरीजों को शुगर लेवल रखना है कंट्रोल, तो खाएं इन आटों की रोटी

एक रिपोर्ट के मुताबिक एमपी के भीलवाड़ा में रहने वाले नारायण जाट ने यह भी कहा, कि कई सारे युवा गैंगस्टर को अपना हीरो मान लेते हैं जिन्हें समझना चाहिए, कि जवान हमारे देश के लिए ढाल बनकर खड़े होते हैं और उनसे बड़ा कोई भी हीरो नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जो देश के लिए मरने के लिए तैयार हो गए बिना जान की परवाह किए वो हमारे लिए आदर्श हैं।

 

Exit mobile version