Viral Video: सोशल मीडिया पर बाप-बेटे का गजब वीडियो वायरल, फैंस हो गए दीवाने

Viral Video: बाप-बेटे का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गोविंदा के गाने पर समंदर किनारे डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में बेटे की मम्मी भी उनके साथ हैं, जिनकी सादगी को लोग काफी पसंद कर रहे है।अब तक वीडियो को 54 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ज़िदान शाहिद और उनके पापा की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ज़िदानशाहिद नाम के यूट्यूबर्स फैमिली का डांस वीडियो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इसमें बाप और बेटा दोनों बॉलीवुड के हिट गाने तु जो हंस हंस के पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके डांस मूव्स इतनी खूबसूरती से मैच कर रहे हैं कि देखना वाकई मजेदार है। वहीं बेटे की मम्मी भी अपने प्यारे अंदाज में बाप-बेटे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान उनके मासूम चेहरे और लंबे बालों ने सभी का दिल जीत लिया।

समंदर किनारे डांस की मस्ती

वीडियो में बाप और बेटा समंदर के किनारे गोविंदा और आरती छाबड़िया के मशहूर गाने तु जो हंस हंस के पर मस्ती से डांस करते दिख रहे हैं। दोनों का डांस मूव्स इतना शानदार है कि आस-पास खड़े लोग इनका डांस देखने में खो गए हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स इस प्यारी फैमिली के साथ इस खूबसूरत पल को एन्जॉय कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

वायरल हो चुका वीडियो

यह डांस वीडियो तन्नो की दुनिया इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया था और अब तक इस वीडियो को 54 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रिया भी जबरदस्त रही है। एक यूजर ने लिखा है, बाप और बेटे की जोड़ी शानदार है,जबकि दूसरे ने कहा, आप लोग कमाल के हैं, लुक और डांस दोनों का कोई जवाब नहीं।

बेटा ज़िदान शाहिद और पापा की शानदार जोड़ी

इस डांस वीडियो के साथ ही हमें पता चलता है कि बेटे का नाम जिदान शाहिद है, जो अपने पापा के साथ इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर कर चुके हैं। यह परिवार बॉलीवुड गानों पर डांस वीडियो बनाता है, जो दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। उनके वीडियो को देख कर फैंस भी इनकी शानदार केमिस्ट्री और डांस मूव्स की तारीफ करने से नहीं थकते है।

Exit mobile version