Virat Kohli’s Consecutive Ducks: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके बल्ले की खामोशी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार है जब वे लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं।
17 साल में पहली बार लगा ये दाग
विराट कोहली ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। तब से अब तक उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब वे लगातार दो वनडे मैचों में ‘डक’ यानी बिना रन बनाए आउट हुए। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भी वे बिना रन बनाए लौटे थे। एडिलेड में दूसरे मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की पहली तीन गेंदें सावधानी से खेलीं, लेकिन चौथी गेंद ने उन्हें चकमा दे दिया। गेंद अंदर की ओर घूमी और सीधे उनके पैड्स पर लगी। अंपायर ने उंगली उठाई और कोहली बिना रिव्यू लिए पवेलियन लौट गए। बाद में बॉल ट्रैकिंग में भी साफ दिखा कि गेंद मिडल स्टंप पर जा रही थी।
दर्शकों ने दिया ‘स्टैंडिंग ओवेशन’
जब कोहली आउट होकर लौट रहे थे, तब पूरे एडिलेड मैदान में बैठे दर्शक खड़े होकर उनकी हौसला-अफजाई करने लगे। विराट ने भी मुस्कराते हुए हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। यही पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या ये इशारा कोहली के संन्यास की तरफ था? क्या यह एडिलेड में उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था? या फिर उन्होंने सिर्फ फैंस के प्यार का जवाब दिया? इन सवालों को लेकर इंटरनेट पर खूब बहस छिड़ी हुई है।
एडिलेड में हमेशा रहा है कोहली का जलवा
एडिलेड का मैदान विराट कोहली के लिए हमेशा लकी रहा है। इस मैच से पहले तक उन्होंने यहां वनडे में चार पारियों में 244 रन बनाए थे, औसतन 61.00 के स्ट्राइक रेट से। इनमें दो शानदार शतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन रहा है। सबसे यादगार पारी उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी, जब उन्होंने शानदार 107 रन बनाए थे। उस वक्त वे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
फैंस कर रहे हैं उम्मीदें कायम
हालांकि हाल के मैचों में कोहली का बल्ला खामोश है, लेकिन उनके चाहने वाले अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह जल्द ही एक बार फिर पुराने फॉर्म में लौटेंगे। आखिरकार विराट कोहली वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हर मुश्किल वक्त में खुद को साबित किया है।