Weather Update Today : भीषण गर्मी ने ढाया कहर, भट्ठी बनी सड़कें, 19 जिलों में रेड अलर्ट जारी!

उत्तर प्रदेश में गर्मी चरम पर पहुंच चुकी है। 15 जून तक मौसम से किसी राहत की संभावना नहीं है, हालांकि इसके बाद मौसम में थोड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

Weather of up, Weather Update Today

Weather Update Today : उत्तर प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक झुलसा देने वाली गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई दिनों से तेज धूप, लू और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कों की तपिश ऐसी है जैसे कोई भट्ठी जल रही हो। खासतौर पर बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के जिले गर्म हवाओं की चपेट में हैं।

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 15 जून तक प्रदेश में तेज गर्मी और लू जैसे हालात बने रहेंगे। हालांकि 16 जून से मौसम में बदलाव की संभावना है, जब पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में गरज-चमक के साथ प्री-मानसून बूंदाबांदी की शुरुआत हो सकती है। रविवार से पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश के संकेत भी मिल रहे हैं।

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 19 जिलों — जैसे मेरठ, गाजियाबाद, झांसी, मथुरा, बुलंदशहर, जालौन, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, आदि — में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में दिन में तेज लू और रात में भी अधिक गर्मी से हालात सामान्य से ज्यादा विकट बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें : भारत को मिल गया शोएब अख्तर से भी ज्यादा खूंखार गेंदबाज, बॉल नहीं…

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह (आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ) के मुताबिक, 15 जून तक प्रदेश के अधिकांश भागों में गर्म हवाओं का असर रहेगा। हालांकि 16 जून के बाद गरज-चमक और बौछारों से तापमान में थोड़ी गिरावट और लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है।

कहाँ-कहाँ रहेंगे लू जैसे हालात

मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, कानपुर देहात व आस-पास के जिले लू की चपेट में रहेंगे।

इन जिलों में तेज हवाओं के आसार

पूर्वी और तराई क्षेत्र के करीब 35 जिलों — जैसे गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, बस्ती, कुशीनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, बदायूं आदि में बिजली की गरज, तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं।

Exit mobile version