Aly Goni-Jasmine Bhasin : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा पोस्टर वायरल हुआ है, जिसे देखकर कई लोग हैरान रह गए। पोस्टर में अली गुस्से में नजर आ रहे हैं और अपने हाथ में जैस्मिन की फोटो जला रहे हैं। इससे फैंस के मन में तुरंत सवाल उठ गया कि कहीं कपल का ब्रेकअप तो नहीं हो गया। लेकिन सच्चाई इससे बिलकुल अलग है। जी हां, अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने सभी फैंस के लिए एक नया सरप्राइज लेकर आ रहे हैं।
दरअसल, ये पोस्टर अली और जैस्मिन के नए म्यूजिक वीडियो ‘दिल तेरा भी टूटेगा’ का है, जो 11 नवंबर को रिलीज होने वाला है। इस गाने में धोखे और दर्द की कहानी दिखाई जाएगी। रोमांटिक अंदाज में फैंस ने अली और जैस्मिन को कई बार देखा है, लेकिन इस बार उन्हें दर्दभरे अंदाज में देखना उनके लिए एकदम नया और दिलचस्प होने वाला है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में दोहरी मुसीबत ज़हरीली हवा और आवारा…
आपको याद दिला दें कि अली और जैस्मिन की दोस्ती की शुरुआत 2018 में ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट से हुई थी। इसके बाद बिग बॉस 14 के घर में दोनों की दोस्ती और प्यार ने अपनी कहानी को ऑफिशियल रूप दे दिया। बिग बॉस के घर में ही अली ने जैस्मिन के कानों में अपना प्यार कबूल किया और घर से बाहर आने के बाद कपल ने अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर दिया।
