‘The Kerala Story’ पर लगेगा प्रतिबंध? सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विवाद, 15 मई को होगी सुनवाई

विवादों में घिरी 'द केरला स्टोरी' का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। दरअसल फिल्म को लेकर जारी विवाद ने अब सुप्रीम कोर्ट के दरवाजा खटखटा दिए हैं। बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया है। जिसके अब याचिकाकर्ताओं ने केरल हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की है...

Breaking: विवादों में घिरी ‘द केरला स्टोरी’ का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। दरअसल फिल्म को लेकर जारी विवाद ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिए हैं। बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया है। जिसके अब याचिकाकर्ताओं ने केरल हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की है। मामले की गंभीरता को समझते हुए सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने मामले पर जल्द से जल्द सुनावाई की मांग की है। जिसके बाद चीफ जस्टिस ने सुनावाई के लिए 15 मई की तारीख तय की है।

Exit mobile version