Wrestler Case: पॉक्सो मामले में बृजभूषण को मिली बड़ी राहत, 4 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह फर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस इस केस की जांच कर रही थी। इसी कड़ी में आज दिल्ली पुलिस ने आज यानी 15 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

4 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

वहीं पाक्सो मामले में बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट की तरफ से राहत मिलती हुई नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो मामले में पटियाला हाऊस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की।इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ किसी भी तरह के सबूत नहीं मिले हैं। कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई तय की। अब इस केस की अगली सुनवाई 4 जुलाई को है।

23 अप्रैल से शुरु हुआ धरना

23 अप्रैल के दिन देश के शीर्ष तीन पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने बृजभूषण सिंह शरण के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया। वो बृजभूषण की इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बृजभूषण सिंह शरण पर यौन शौषण का इल्ज़ाम लगाया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version