Australia में होगा WTC 2025 का Final? Pat Cummins की डिमांड ने ICC में मचाया हड़कंप !

WTC 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला जाएगा. लेकिन फाइनल के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लिश वेन्यू पर एक बात रखी

WTC 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC ) 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला जाएगा. लेकिन फाइनल के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लिश वेन्यू पर एक बात रखी. उन्होंने लॉर्ड्स स्टेडियम को लेकर बयान दिया है जो अब क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है.

 

11 जून से डब्ल्यूटीसी ( WTC ) 2025 के फाइनल  की शुरुआत लॉर्ड्स स्टेडियम में हो रही है. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जिसमें अफ्रीका अपनी पहली आईसीसी ( ICC ) ट्रॉफी को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. ऑस्ट्रेलिया ने पिछला सीजन ही अपने नाम किया था, जिसमें उसने भारत को हराया था . लेकिन इस सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लिश वेन्यू पर अपना पक्ष रखा है. जिस पर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है .

पैट कमिंस का वेन्यू को लेकर बयान !

पैट कमिंस ने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि एक ही वेन्यू पर खेलना सबसे आसान काम है. यह काफी अच्छी बात है लेकिन जिस टीम ने पिछले चक्र को जीता है उसे अगली बार होस्ट करने की जिम्मेदारी देनी चाहिए. लेकिन यह भी अच्छा है कि हर चक्र का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जा रहा है जो बहुत ही शानदार जगह है.’ दरअसल अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन सीजन हो चुके है और तीनों के ही फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर हुए है. जिसमें पहला सीजन न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था.

WTC 2025

उन्होंने ये भी कहा कि आईसीसी ( ICC ) इवेंट में हर टेस्ट खेलने वाला देश अच्छा प्रदर्शन करके के यह चक्र को जीतना चाहता है. कमिंस ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वही दूसरी ओर साउथ अफ्रीका बड़े मैचों में दबाव महसूस करती है. लेकिन इस फाइनल मैच के लिए अफ्रीका की बात की जाए तो वह आने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे.

अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना- सामना

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट इतिहास काफी पुराना रहा है. दोनों के बीच पहला टेस्ट 1902 में खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच 101 टेस्ट खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका ने 26 मैच जीते हैं. 21 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए. हालांकि, अगर पिछले 10 साल की बात करें तो यहां साउथ अफ्रीका आगे है. 2015 से दोनों टीमों के बीच खेले गए 10 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 4 जबकि साउथ अफ्रीका ने 5 जीते हैं. साउथ अफ्रीका की बात करें तो टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे सकती है. यह फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है.

यह भी पढ़े: WTC Final 2025: हरभजन सिंह की साउथ अफ्रीका पर टिप्पणी ने डब्ल्यूटीसी में क्यों मचा दिया बवाल ?

Exit mobile version