देश में शानदार तरीके से मनाया जाएगा योग दिवस, स्कूलों और मदरसों में बच्चों से कराया जाएगा योगा

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कल होने वाले इंटरनेशनल योग दिवस को शानदार तरीके से मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि योगा शरीर को बीमारियों से पाक व साफ रखता है और योगा दिल व दिमाग को भी शांत व सुकून देता है। इससे हमारा शरीर चुस्त व दुरुस्त रहता है। पूरे देश मे योग दिवस को सबसे शानदार बनाने का कार्यक्रम चल रहा हैं।

योगा के फायदे

इसी कड़ी में मदरसों में 21 जून को स्कूल व कॉलेजों में भी योगा कराया जाएगा। योगा शरीर और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। आज दुनिया का हर व्यक्ति अपने शरीर को बीमारियों से दूर रखने के लिए योगा करने पर ध्यान दें रहा है। हमें अपने और अपने परिवार के सभी छोटे व बड़े सदस्यों पर ध्यान देने की जरूरत है। योग दिवस को लेकर मौलाना नें कहा कि सूफियों की खानकाहों में जो लोग मूरीद यानी, (शिश्य) बनने के लिए जाते थे, उनको सबसे पहले कम से कम 40 दिन योगा करना पड़ता हैं। वहीं मौलाना ने मदरसों से जुड़े हुए जिम्मेदारों से अपील करते हुए कहा है, कि इसको किसी भी धर्म से जोड़ कर न देखें बल्कि इस अच्छे कार्य से फायदा उठाएं।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version