सिंगल चार्ज में 120 कीमी की रेंज वाली Zelio Eeva ईवी लॉन्च,जानें कीमत

Zelio Eeva Electric Scooter

ईवी वाहनो की खरीदी में इजाफा हम सभी को देखने मिल रहा है। इस कड़ी में कंपनीयो ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। आसान भाषा में कहा जाए तो नई कंपनियां भी अपने नये ईवी कार और स्कूटर्स को काफी किफायती दामो में भारतीय मार्केट में पेश कर रही है। ऐसे ही एक ईवी स्कूटर की जानकारी आपके लिए लेकर के आए है।

Zelio Eeva Electric Scooter

Zelio इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने भारत में अपने नये इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस स्कूटर को आप सभी Zelio Eeva Electric Scooter के नाम से जान सकते है। इस स्कूटर में दो वेरिएंट ऑप्शन ग्राहक को देखने के लिए मिलेंगे जिसे ग्राहक Zelio Eeva जो बैटरी पैक 28 Ah 48 V के साथ आता है। इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो ग्राहको को उसमें बैटरी पैक 28 Ah 60V देखने को मिलेगा इस स्कूटर को सिंगल चार्ज कर 120 कीमी तक चला सकते है।

Zelio Eeva Electric Scooter की कीमत

बात करें इसकी कीमत की तो बता दें कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹54575 होगी वही स्कूटर एक्स शोरूम में उपलब्ध है। कम बजट में भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इस स्कूटर को आसान किश्तो में और कंपनी इसकी बुकिंग के लिए 1593 लेकर स्कूटर की बुकिंग कर रही है।

Zelio Eeva Electric Scooter स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version