Zomato: एक शहर से दूसरे शहर में खाना पहुंचेगा,अब दिल्ली में बैठकर हैदराबाद कर सकेंगे खाना ऑर्डर

क्या आप भी जोमैटो से खाना आर्डर करते है। तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है अब से ऑनलाइन फूड डिलीवरी जोमैटो एक शहर से दूसरे शहर तक खाना पहुंचाने का भी काम करने वाला है.कंपनी ने लेजेंड्स नाम से इंटरसिटी फूड डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. अब से आप एनसीआर के इन इलाकों के लोग कोलकाता, लखनऊ व हैदराबाद समेत कुछ अन्य शहरों के रेस्टोरेंट्स का भी खाना ऑर्डर कर सकेंगे.

टैम्पर-प्रूफ कंटेनरों

अगर आप ये सोच रहे है जोमैटो से मिला खाना सेफ है या नहीं तो इसके लिए भी कंपनी ने एक बयान में कहा है कि रेस्टोरेंट में ताजा खाना तैयार होने के बाद एयर ट्रांजिट के दौरान इसे सुरक्षित रखने के लिए रीयूजेबल और टैम्पर-प्रूफ कंटेनरों में पैक किया जाता है. खाने को खराब होने से बचाने के लिए स्टेट-ऑफ द आर्ट मोबाइल रेफ्रिजरेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

80 करोड़ रुपये का घाटा

हाल ही में कंपनी को 80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी के शेयरों की अगर बात करें तो ये अपने इश्यू प्राइस से करीब 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. मंगलवार को कंपनी के शेयर निफ्टी पर 2.11 फीसदी की गिरावट हुई और 57.95 रुपये पर बंद हुए..तो अब से आप घर बैठे- बैठे एक शहर में बैठकर दूसरे शहर से खाना भी मंगवा पाएगे .

इसे भी देखिये :-Shahrukh Khan: किंग खान के बयान पर जनता का पलटवार, फिल्म पठान पर दिखा बॉयकॉट ट्रेंड का असर

Exit mobile version