Spicejet Airlines: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट कंपनी के साथ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है. कंपनी के एयरक्राफ्ट्स में उड़ान के दौरान गड़बड़ी की एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आई हैं.
DGCA ने दी जानकारी
अब इस कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है. DGCA ने बताया है कि कंपनी की Spicejet B737 एयरक्राफ्ट VT-SZK ने मैंगलोर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी, उसे तकनीकी खराबी के बाद ग्राउंड कर दिया गया है. जिसके बाद यात्रा हलकान नजर आ रहे हैं.
विमान में हुई तकनीकी ख़राब
इस विमान की लैंडिंग के बाद वॉक अराउंड इंस्पेक्शन में इंजीनियरों ने पाया कि विमान का नोज व्हील स्ट्रट सामान्य से अधिक संकुचित है. जिसके बाद उड़ान रद्द होने का फैसला सही है.
उसके बाद इंजीनियरों ने विमान को ग्राउंड करने का फैसला लिया. विकल्प के तौर पर बंबई से एक दूसरी एयरक्राफ्ट को दुबई के लिए भेजा गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए सोचा जा रहा है.