नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। Arvind Kejriwal Security News दिल्ली के पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटा दी गई। इसे लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि केजरीवाल को सिक्योरिटी थ्रेट्स हैं, जिसको लेकर पुलिस चिंता में है। भारतीय चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के निर्देशों के बाद हमने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए तैनात पंजाब पुलिस के घटक को वापस ले लिया है। डीजीपी ने आगे कहा कि, अब अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा देने के लिए दिल्ली पुलिस से बात कर रहे हैं।
पंजाब पुलिस ने वापस बुलाए 22 कमांडो
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के नेता सियासी अखाड़े में उतर चुके हैं और एक-दूसरे को घेरने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने को लेकर अरविंद केजरीवाल जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई। पंजाब पुलिस ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी में तैनात 22 कमांडो को वापस बुला लिया है। जिसके लेकर आम आदमी पार्टी हमलावर है और बीजेपी को इसके पीछे का जिम्मेदार बता रही है।
100 कमांडो का सुरक्षा घेरा
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवा को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। इसके तहत 63 जवान तैनात हैं। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लगभग 15 वर्दीधारी कर्मी हैं। वहीं पंजाब के 22 कमांडो भी अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहते थे। दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय व भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात 22 पंजाब पुलिस के स्पेशल कमांडो को हटा दिया है। केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को हटाए जाने पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को खतरे को लेकर पंजाब पुलिस को लगातार इनपुट मिल रहे हैं।
इनपुट दिल्ली पुलिस के साथ शेयर
पंजाब डीजीपी ने बताया, सुरक्षा में खतरे को देखते हुए ही केजरीवाल की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। डीजीपी ने गौरव यादव ने पटियाला में मीडिया से बातचीत में कहा, आज दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस को वापस ले लिया। हमने उन्हें अपनी चिंताएं बताईं। हम उनके संपर्क में रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, हम अपने इनपुट दिल्ली पुलिस के साथ शेयर करेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिये तैनात किया
आप सूत्रों के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, निगमों, बोर्ड के अध्यक्षों और अन्य स्वयंसेवकों सहित करीब 300 नेताओं को यहां विधानसभा चुनाव के लिये तैनात किया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौती देने के उद्देश्य से बीजेपी ने भी आप की तरह कई कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया है। आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी के इशारे पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कटौती की गई है। सुरक्षा कम होते ही आप संयोजक पर रैली के दौरान हमला हुआ। जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरि नगर में आज विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने उनकी जनसभा में घुसने दिया और फिर उनकी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।