Pulwama Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के निहामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

pulwama-terrorist-encounter-between-security-forces-and-terrorists-in-nihama-jammu-and-kashmir-2-terrorists-killed

Pulwama Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सोमवार सुबह पुलवामा जिले के निहामा (Nihama) इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।। इस दौरान ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि पुलवामा के निहामा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी के बाद दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं।

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि “आतंकवाद विरोधी अभियान में अब तक मारे गए 2 आतंकवादियों (Pulwama Terrorist Encounter) के शव बरामद किए गए हैं। पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। ऑपरेशन जारी है।”

वहीं, कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने कहा कि “कल शाम हमें निहामा इलाके में एक आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिली। इनपुट मिलने के बाद पुलवामा में पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद ये सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया, ऑपरेशन अभी भी जारी है।”

यह भी पढ़ें : UP Murder: प्यार मुक्कमल करने के लिए पति के सीने पर बैठी पत्नी, प्रेमी ने काटा गला, ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

Exit mobile version