नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी। पाकिस्तान कभी ऑपरेशन सिंदूर सोचेगा तो अपनी शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तान ने कभी नहीं सोचा था कि भारत उनके यहां अंदर जाकर आतंक के ठिकानों पर हमला करेगा। हमने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन किया। हमने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू कश्मीर की आवाम ने आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया। जब भी यहां के लोगों पर मुसीबात आएगी तो मोदी चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। हमने चुनौती को दी चुनौती और मुसीबात आई तो डटे रहे। ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही।
कटरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कश्मीरियत और जम्हूरियत की चर्चा की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर मां भारती का मुकुट है। यहां के संस्कार, आध्यात्मिक चेतना और प्राकृतिक सौंदर्य और युवाओं का टैलेंट मुकुट मणि की तरह है। पीएम मोदी ने वादा किया कि सरकार किसी भी हालत में जम्मू-कश्मीर के विकास को बाधित नहीं होने देगी। पाकिस्तान हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोलीबारी में जिनके घरों का नुकसान हुआ है, उन्हें दो लाख रुपये दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने इन दौरान पाकिस्तान पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीरियत पर हमला किया। पहलगाम में इंसानियत पर वार किया गया। जम्मू कश्मीर का युवा अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हो चुका है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने कभी नहीं सोचा था कि भारत उनके यहां अंदर जाकर आतंक के ठिकानों पर हमला करेगा। आतंक की इमारतें खंडहर बन गई हैं। पाकिस्तान बौखला गया है। उसने ये गुस्सा जम्मू, पुंछ समेत कई इलाकों में घर, मंदिर, गुरुद्वारों पर शेलिंग की। आपने जैसे मुकाबला किया, वो हर देशवासी ने देखा। ऑपरेशन सिंदूर की ताकत को दुनिया ने भी देखा। अब भारत आतंकी घटनाओं को नहीं सहेगा। आतंकियों और उनके आकाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर अब नया अध्याय लिखने जा रहा है। यहां विकास का रथ बढ़ चुका है। चिनाब ब्रिज के साथ ही वंदेभारत ट्रेन अब घाटी के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। हम घाटी के विकास में आने वाले हर गतिरोध को ध्वस्त करके ही रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कल सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान सुन रहा था कि जब वह सातवीं आठवीं में पढ़ रहे थे, तब इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। जितने भी अच्छे काम हुए, वह भी मेरा इंतजार कर रहे थे। खुशी है कि इस प्रोजेक्ट ने मेरे कार्यकाल में गति पकड़ी। कोविड में मुश्किल आई, मगर हम डटे रहे। यह काम चुनौतीपूर्ण था, मगर हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है। आज जम्मू-कश्मीर में बन रहे ऑल वेदर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट इसका उदाहरण है। सोनमर्ग टनल का उद्घाटन हाल ही में हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी का वादा है कि विकास रुकने नहीं दूंगा। कोई बाधा आएगी तो उसे मोदी का सामना करना पड़ेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब कश्मीर के सेब देश के बड़े बाजारों तक समय पर पहुंच पाएंगे। सूखे मेवे, पश्मीना शॉल, हस्तशिल्प के देश के किसी भी हिस्से तक पहुंच पाएगा। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोगों का देश के किसी भी हिस्से में आना-जाना आसान होगा। पीएम मोदी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला उनसे बोले थे कि जब वे सातवीं-आठवीं में पढ़ते थे, तब से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। आज लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ। जितने अच्छे काम थे, वे मेरे लिए ही बाकी थे। पीएम ने कहा कि मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज के लोकार्पण का मौका मिला। दो नई ट्रेनें जम्मू-कश्मीर को मिलीं। इस विकास के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। यहां कई पीढ़ियां रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते हुईं गुजर गईं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। ये प्रोजेक्ट पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है।
कटरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आर्शीवाद से आज वादी-ए-कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। हम कहते आए हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी और ये अब रेलवे नेटवर्क के लिए हकीकत बन गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान हैं। भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है। आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू कश्मीर को मिली है। जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। 46,000 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर के विकास को नई गति देंगे।