दिल्ली पुलिस का X अकाउंट हुआ हैक, नाम बदलकर रखा ‘मैजिक एडेम’, मचा हड़कंप 

दिल्ली पुलिस का ट्विटर हैंडल जिसे अब एक्स के नाम से जाना जाता है, कुछ देर के लिए हैक हो गया। हालांकि, कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को रिकवर कर लिया गया।

Delhi police

Delhi police

Delhi police: राजधानी दिल्ली की पुलिस को भी हैकर्स से खतरा होने लगा है। मंगलवार को कुछ देर के लिए हैकर्स ने दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को हैक कर लिया। दिल्ली पुलिस का ट्विटर हैंडल जिसे अब एक्स के नाम से जाना जाता है, कुछ देर के लिए हैक हो गया। हालांकि, कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। हालांकि, अभी भी यह पता नहीं चल पाया है कि दिल्ली पुलिस के अकाउंट को किसने हैक किया।

हैकर्स ने नाम बदलकर रखा ‘मैजिक एडेम’ 

दरअसल, मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को हैक कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को हैक करने के बाद इसका नाम बदलकर ‘मैजिक एडेम’ कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट की कवर फोटो और प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी गई। हालांकि, बाद में काफी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े: अटाला मस्जिद पर आज नहीं हुई सुनवाई, जानें अब किस दिन जौनपुर में होगी बैठक ?

गोवा के सीएम का भी ईमेल हैक

बता दें कि, इससे पहले हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का निजी ईमेल भी कुछ समय के लिए हैक हो गया था। मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि 19 नवंबर की रात को हैकिंग के कारण जीमेल अकाउंट को कोई ‘खास नुकसान’ नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया, “गोवा पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार से पांच घंटे बाद मुख्यमंत्री की निजी जीमेल आईडी को बहाल कर दिया।” उन्होंने बताया कि हैकर का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की जीमेल आईडी यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया से जुड़ी हुई है।

ये भी पढ़े: UP Hathras road accident: हाथरस में डंपर और पिकअप की टक्कर, सात लोगों की मौत

Exit mobile version