दिल्ली वालों के लिए अलर्ट! आज रात से बदलेगा रूट, सफर से पहले जरूर पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

15 अगस्त के अवसर पर दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। लाल किला, इंडिया गेट और छत्रसाल स्टेडियम के आसपास के रूटों को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त की रात 12 बजे से लाल किले के आसपास की सड़कों पर वाहन आवागमन पूरी तरह रोक दिया जाएगा।

Delhi Traffic Alert

Delhi Traffic Alert : 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के चलते कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। लाल किला, इंडिया गेट और छत्रसाल स्टेडियम जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास यातायात को सीमित किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त की रात 12 बजे से लाल किले के पास की कई सड़कें आम वाहनों के लिए बंद कर दी जाएंगी और यह व्यवस्था 15 अगस्त की दोपहर तक लागू रहेगी।

राजधानी के इन इलाकों में ट्रैफिक रहेगा बंद

ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि लाल किला, इंडिया गेट और नई दिल्ली क्षेत्र की प्रतिबंधित सड़कों पर इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। यह कदम सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। साथ ही, 14 अगस्त दोपहर से लेकर 15 अगस्त दोपहर तक भारी वाहनों की आवाजाही पर भी निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज पर रोक लगाई गई है। आईएसबीटी सराय काले खां और महाराणा प्रताप आईएसबीटी के बीच इंटरस्टेट बसों का संचालन भी बंद रहेगा।

किन सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध

  • लाल किला, दिल्ली गेट और आईटीओ की ओर केवल पासधारी या अधिकृत वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा।

  • इंडिया गेट के आउटर सर्कल पर कुछ हिस्सों में सुबह ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।

  • दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग,

  • जीपीओ से छत्ता रेल तक लोथियन रोड,

  • एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एसपी मुखर्जी मार्ग,

  • फव्वारा चौक से लाल किला तक चांदनी चौक रोड,

  • रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग,

  • एस्प्लेनेड रोड, नेताजी सुभाष मार्ग और राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड — इन सभी रास्तों पर 15 अगस्त की दोपहर तक ट्रैफिक बंद रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि जो लोग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या बस अड्डों की ओर जा रहे हैं, वे समय से पहले घर से निकलें ताकि किसी भी तरह की देरी या जाम से बचा जा सके। उत्तर से दक्षिण दिशा में सफर करने वाले लोग सफदरजंग रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, अरविंदो मार्ग, कौटिल्य मार्ग, रानी झांसी रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, 11 मूर्ति रोड, पंचकुइयां रोड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।वहीं पूर्व से पश्चिम की ओर जाने के लिए एनएच 24, निजामुद्दीन कट, बारापुला रोड, एम्स फ्लाईओवर, रिंग रोड होते हुए राजा गार्डन का रूट अपनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर की गुपचुप सगाई! कौन हैं सानिया चंदोक, जो बनेंगी क्रिकेट…

छत्रसाल स्टेडियम के पास भी रहेगा डायवर्जन

दिल्ली सरकार द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के चलते उस इलाके में भी सुबह 6 बजे से ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता यहां तिरंगा फहराएंगी, और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना के चलते पुलिस ने डायवर्जन की व्यवस्था की है।

इन सड़कों पर यात्रा करने से बचें:

  • किंग्सवे कैंप चौक,

  • हकीकत नगर नाला रोड,

  • भामा शाह चौक (यू-टर्न पॉइंट),

  • मॉडल टाउन-2 और 3,

  • नानक प्याऊ गुरुद्वारा,

  • जीटीके रोड टी-पॉइंट,

  • मॉल रोड (रिंग रोड, छत्रसाल स्टेडियम के पास),

  • स्टेडियम रोड,

  • ब्रह्मा कुमारी मार्ग,

  • ओल्ड जीटी करनाल रोड,

  • भामा शाह रोड।

Exit mobile version